इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक नाम सुबह सुबह अचानाक सुर्खियों में आ गया और वो था लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी का। उन्होंने मीडिया को ऑपरेशन से जुड़ी बाते बताई। इस ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी गुटों पर हवाई हमला किया गया। ऑपरेशन के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी की अहम भूमिका रही है। चलिए जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को कितनी सैलरी मिलती है।

कितनी मिलती है सैलरी?
कर्नल सोफिया कुरैशी साल 1999 में ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) से ट्रेनिंग लेने के बाद लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हुई थी। उन्होंने इससे पहले उत्तर-पूर्व भारत के बाढ़ राहत पर भी अहम भूमिका निभाई है। उनकी सैलरी की बात करें तो मीडिया रिपोटर्स के अनुसार उनकी बेसिक सैलरी ही 1,21,200 - 2,12,400 के बीच है। इसके अलावा भी भारत सरकार की ओर से उन्हें कई तरह के भत्ते और बेनिफिट मिलते है। बेसिक पे के अलावा महंगाई भत्ता, मिलिट्री सर्विस पे के तौर पर हर महीने 15,500 रुपये, घर के लिए एचआरए, वहीं अगर कोई स्पेशल फोर्स यूनिट में काम करता है, तो उसे 25,000 रुपये अतिरिक्त तक दिए जाते हैं।

जाने कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशीं?
सोफिया का जन्म साल 1981 में गुजरात के वडोदरा में हुआ था। वे मूल रूप से यहीं की रहने वाली है। उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर साल 1999 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली। फिर सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में काम करना शुरू किया और आज उनका नाम चर्चा में है।
pc- amar ujala,money9 live,tv9
You may also like
अदाणी के अमेठी मॉडल सोलर विलेज निर्माण से बदलेगा भारत, भविष्य होगा उज्जवल
सीएम योगी से मुलाकात कर वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट अजय बंगा गदगद, कई महत्वपूर्ण योजनाओं की तारीफ की
भारत-पाक तनाव के बीच लाल निशान में बंद शेयर बाजार, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली
प्रसारणकर्ता ने कहा कि उचित समय पर आईपीएल आयोजन को वापस लाने के लिए बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेंगे
भारत-पाकिस्तान तनाव: इंडिगो ने कई शहरों के लिए रद्द की उड़ानें, कौन-कौन से शहर शामिल