इंटरनेट डेस्क। झालावाड़ के पिपलोदी गांव में शुक्रवार को स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे में 7 बच्चें की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद सरकार एक्शन ले रही है। रविवार को झालावाड़ स्कूल हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा विभाग ने दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, झालावाड़ के जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पीपलोदी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुए हादसे में दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, हादसे के 2 दिन बाद जांच रिपोर्ट आने पर दोषी पाए गए झालावाड़ के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसो मीणा को निलंबित कर दिया गया है, इसके अलावा मुख्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार बालासोरिया और पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर लुहार को सस्पेंड किया गया है।
pc- ndtv
You may also like
कंबोडिया-थाईलैंड सीमा तनाव: फिलीपींस ने दोनों देशों में रह रहे नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की
केंद्र की विदेश नीति फेल, जरूरत के समय कोई देश खड़ा नहीं हुआ : अखिलेश यादव
एम्स के अध्ययन में खुलासा, हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में दो दवाओं के संयोजन प्रभावी
स्कूल की लापरवाही ने ली मासूम की जान! जैसलमेर हादसे पर बोले सांसद उम्मेदाराम, जाने क्या बोले शिक्षा मंत्री ?
Eng vs Ind: जडेजा ने बनाया गजब का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल में ऐसा कारनामा करने वाले बने तीसरे ऑलराउंडर