Joke 1:
संता एक Microsoft कंपनी में इंटरव्यू देने गया,
इंटरव्यूअर – java के चार वर्जन बताइए।
संता – मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सदके जावा।
इंटरव्यूअर- शाबाश, अब घर जावा।
Joke 2:
संता और उसकी बीवी रेलवे स्टेशन पर खड़े हो कर रेल गाड़ी का इन्तजार कर रहे थे।
तभी एक गाड़ी आई जिसपे लिखा था “बॉम्बे मेल”
संता भाग कर ट्रेन में चढ़ गया..
बीवी से बोला –
जब “बॉम्बे फीमेल” आए तो तुभी चढ़ जाना।

Joke 3:
संता आपने दोस्त बंता से कहता है:-
बंता कॉलेज में मेरा रिजल्ट देख आना और आकर बताना। घर पर मेरे मम्मी पापा मेरे साथ होंगे।
यदि मैं एक विषय में फेल हुआ तो कहना..
“जय श्री राम।”
और दो विषय में फेल हुआ तो कहना.. जय श्री कृष्णा, जय श्री कृष्णा।
और अगर तीन विषय में फेल हुआ तो कहना..
ब्रम्हा, विष्णु, महेश की जय।
बंता कॉलेज से रिजल्ट देखकर आया और बोला…
“बोल सांचे दरबार की जय”
Joke 4:
संता बंता के घर गया…
और बंता की बीवी को देख कर बोला…
संता – बंता तेरी और भाभी की जोड़ी बिल्कुल राम-सीता की जोड़ी है।
बंता – “कहा यार..
ना तो ये धरती में समाती है।
और न ही इसे कोई ‘रावण’ उठा कर ले जाता है!!

Joke 5:
संता बंता एक ढाबे पे खाना खाने गए।
वहां एक नेपाली खाना बना रहा था।
संता – तुम अमेरिकन हो क्या?
नेपाली – नही मैं नेपाली हूं।
संता – नही तुम अमेरिकन हो।
नेपाली – नही मैं नेपाली हूं।
संता – नहीं तुम अमेरिकन हो।
नेपाली – अच्छा बाबा,
अमेरिकन हूं।
संता – पर लगते तो नेपाली हो..।
You may also like
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास
इस सप्ताह आपकी राशि का हाल: 24-30 अगस्त राशिफल में सबकुछ!
मेष राशि वालों की चमकेगी किस्मत? जानें आज का राशिफल!
श्रीनगर में भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य मंडल के सदस्यों से मिले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा