इंटरनेट डेस्क। यूपी के कानपुर में गुजैनी क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया हैं और वो ऐसा की जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां का रामगोपाल चौराहा शुक्रवार को हाईवोल्टेज ड्रामे का केंद्र बन गया। यहां एक मां ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया। बेटी की स्कूटी प्रेमी चला रहा था और उनकी लाडली पीछे बैठी थी। मां ने दोनों को रोककर पहले खूब हंगामा किया फिर प्रेमी की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी।
बेटी का भी लगा नंबर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब बिटिया ने ऐसा करने से रोका तो उसके भी बाल पकड़कर खींचे और पिटाई की। इस दौरान आसपास के लोगों ने पहले तो मां को ऐसा करने से रोका फिर प्रेमी पर हाथ भी साफ किया। बीच चौराहे हंगामे की खबर लगी तो पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले आई। यहां चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया गया।
बना लिया वीडियो
पूरे घटना का वीडियो भी कई लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। पनकी निवासी युवक शुक्रवार शाम को जरौली निवासी युवती से मिलने आया था। इसके बाद दोनों युवती की स्कूटी से राम गोपाल चौराहे के पास चाऊमीन खाने आ गए। इसी दौरान वहां से गुजरी युवती की मां की नजर उन दोनों पर पड़ गई। मां दोनों के पास पहुंची तो युवक-युवती स्कूटी स्टाट कर भागने लगे। इस पर महिला दौड़कर स्कूटी के सामने खड़ी हो गई और दोनों को पकड़ लिया।
pc- news24 hindi
You may also like
दूध में छुहारे उबालकर खाने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 15 रोग। जरूर पढ़ें इसे 〥
अनचाहे बाल हटाने का घरेलु उपाय। इस तरीके सेचुटकियों में गायब होंगे अनचाहे बाल। 〥
लिवर खराब होने से पहले नाखून में दिखने लगते हैं ऐसे लक्षण. समय राहत हो जाएं सवाधान 〥
Kylie Jenner और Timothée Chalamet की मियामी में मस्ती भरी रात
सीआरपीएफ हवलदार और पत्नी की मौत: अधिकारियों पर गिरी गाज