इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकारी ऑफिसों, स्कूलों और सीएम तक को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी हैं। अब मुख्यमंत्री ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं, धमकी के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे सीएम आवास परिसर को सर्च किया जा रहा है।
सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र को बैरिकेड कर दिया गया है और प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है, स्निफर डॉग्स के साथ आधुनिक तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर तलाशी जारी है, इस दौरान पुलिस, एटीएस और साइबर टीम भी जांच में जुटी हुई है।
खबरों की माने तो आरोपी को पकड़ लिया गया है, उसे मानसिक रोगी बताया जा रहा है, हालांकि सुरक्षा की दृष्टि इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है, जयपुर में इससे पहले भी कई बार फर्जी बम धमकी के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी देने वाले आरोपी को झुंझुनू से डिटेन कर लिया गया है। मामले की और गहराई से जांच की जा रही है, और आरोपी से पूछताछ कर रही है।
pc- bhaskar,jaipurvocals.com
You may also like
Motor Vehicles Act : पंजाब दिल्ली और चंडीगढ़ में सिखों को हेलमेट में विशेष राहत नियम और उसके विवाद
महाराष्ट्र के पुणे में पिकअप वाहन खाई में गिरा, 9 महिलाओं की मौत, 25 घायल
प्रधानमंत्री ने पुणे हादसे पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की
बिहार के कटिहार में पुलिस ने 15 मवेशी के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
सिरसा: अमेरिकी टैरिफ का फुटवियर, टेक्सटाइल व मोटर पाट्र्स पर पड़ेगा असर : बजरंग गर्ग