इंटरनेट डेस्क। मानसून की विदाई लगभग हो चुकी हैं, लेकिन अभी बारिश वापस लौटकर आ चुकी है। गुरूवार को प्रदेश के पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। अभी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ऐसे में इसका ज्यादा और व्यापक असर देखने को नहीं मिलेगा। इसके बावजूद इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदलने वाला है, ऐसे में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सता रही गर्मी भी
मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान चुरू में लोगों को गर्मी ने सताया, अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा, न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 23.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.7 डिग्री, जयपुर में 27.4 डिग्री, पिलानी में 24.0 डिग्री, सीकर में 25.3 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री तापमान रहा।
येलो अलर्ट जारी
जयपुर स्थित मौसम केंद्र की माने तो गुरुवार से एक परिसंचरण तंत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है, इसके प्रभाव से 19 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का अलर्ट है।
pc- hindustan
You may also like
Russia Another Major Attack On Ukraine : रूस का यूक्रेन पर एक और बड़ा हमला, 40 मिसाइलें और 580 ड्रोन दागे, 3 लोग मारे गए, कई घायल
Rajasthan: 21 सितंबर को जोधपुर आएंगे गृहमंत्री शाह, करेंगे ये विशेष काम
Mission Shakti 5.0: CM Yogi का बड़ा दाँव, 1647 पुलिस थानों में महिलाओं के लिए ख़ास सुविधा, जानकर चौंक जाएंगे
Nightout के लिए बेस्ट हैं` Delhi की ये 5 जगहें रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल
राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी (चपरासी) भर्ती परीक्षा का शुभारंभ, 24 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल