इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा हैं, हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही हैं, जिसके चलते कही लोगों को लू का सामना करना पड़ रहा हैं तो कही पर तेज धूप का। इस स्थिति में लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि गर्मी अभी और बढ़ेगी और इसका कारण हैं की अभी तो मई और जून का महीना का बाकी है। वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो राजस्थान में एक बार फिर आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर शुरू होगा। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम केन्द्र की माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। 26 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम केन्द्र के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
हीटवेव से मिल सकती हैं राहत
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो तापमान में कमी होने से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। इधर, गुरुवार को 14 शहरों में दिन के अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का पारा बाड़मेर में 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया। कुछ दिन राहत के बाद जयपुर में फिर से दिन का पारा चढ़ने लगा है। वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट नहीं हो रही है।
pc- bhaskar.com
You may also like
मोतिहारी में किशोर की चाकू गोंद कर हत्या
अजमेर में रिश्तों का खून! साले ने की जीजा की बेरहमी से हत्या, पुलिस के सामने अकरने लगा बहाने
बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को मिली जमानत बरकरार, पंजाब सरकार की याचिका खारिज
फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' के कमाई में गिरावट, सातवें दिन 3.50 करोड़ रुपये कमाए
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने खरीदी नई कार