इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव समारोह को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि पिछले 100 वर्षों के भीतर सहकारिता ने भारत के विकास में योगदान दिया, लेकिन अगले 100 साल सहकारिता के 100 साल हैं।
आज 99 फीसदी ग्रामीण क्षेत्र में सहकारिता की सक्रिय भूमिका है। उन्होंने कहा, आज राजस्थान देश के कृषि विकास में बड़ा योगदान कर रहा है, मूंगफली, ज्वार, चना और तिलहन के मामले में राजस्थान की उपलब्धियां गिनाई। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि राजस्थान पेपर लीक से त्रस्त था, राजस्थान की सरकार ने एसआईटी गठित कर पेपर माफियाओं के खिलाफ संदेश भेजा।
गृहमंत्री ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए राइजिंग राजस्थान, पेट्रोल-डीजल में वैट कटौती, एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी समेत कई काम गिनाए। साथ ही कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा को एक और काम के लिए बधाई देना चाहता हूं, सहकारिता के मामले में राजस्थान को मजबूत किया है।
pc- tripuranewslive.com
You may also like
कुछ शरारती तत्व पंजाब के माहौल को खराब करना चाह रहे : वित्त मंत्री हरपाल चीमा
ग्रेनो प्राधिकरण में डाढ़ा के 104 किसानों को आबादी भूखंड मिले, समान आकार के 40 भूखंडों का हुआ ड्रा
'हीरो' कपल जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री फिर साथ आए नजर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ जवान से मारपीट, सात गिरफ्तार, चार नाबालिग शामिल
पांच राज्यों में 30 से अधिक वारदातें करने वाली सिकलीगर गैंग का पर्दाफाश, उदयपुर में तीन बदमाश गिरफ्तार