Joke 1:
टीचर- अगर तुम अपना
कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो
अपनी टीचर को मां समझो!
पिंकू – लेकिन मैडम
इससे तो हमारे पापा का
कैरेक्टर खराब होगा
मैडम बेहोश।
Joke 2:
टीचर- संजू यमुना नदी कहाँ बहती है ?
संजू जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओं कहाँ बहती है?
संजू नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा।

Joke 3:
अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे
उसने सारी लाइट बंद कर दी
तभी रूम में जुगनू आ गया
अंग्रेज़- OMG! इंडिया
का मच्छर इतना एडवांस है,
साला टॉर्च लेकर ढूँढ
रहा है।
Joke 4:
संता : ये तुम हर पेग के बाद
जेब से निकालकर
क्या देखते हो?
बंता: बिवी की फ़ोटो,
जब सुंदर लगेगी तो
इसका मतलब
चढ़ गयी है।

Joke 5:
आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई।
मैं वहीं रुक गया
तो बिल्ली हँसते हुए बोली
अबे निकल जा तेरी तो
शादी हो चुकी है।
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा।
You may also like
1500 करोड़ रुपये किराया हर साल देना पड़ता है ... कर्तव्य भवन से पीएम मोदी ने कही ये बात
मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली राहत
कानपुर वॉरियर्स उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में नई फ्रेंचाइजी के रूप में शामिल
धर्मस्थला में मौतों और यौन हिंसा के कथित इतिहास को लेकर लोग क्या कह रहे हैं?
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ने छात्रा को दो घंटे बंधक बनाया, HOD ने टीम भेजकर बाहर निकाला, रो-रो कर सुनाई आपबीती