इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर 3 ट्रेनों का शुभारंभ किया। जिसमें जोधपुर से दिल्ली कैंट की बीच वंदे भारत, बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत ट्रेन और उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच 22 डिब्बे की एलएचपी ट्रेन शामिल हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है।

पूर्व कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
पीएम ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का केंद्र बन गया था, जल जीवन मिशन को भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था, और बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा था। कांग्रेस सरकार में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जैसी जगहों पर अपराध और अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा। जब आपने भाजपा को मौका दिया, तब हमने कानून व्यवस्था को मजबूत किया और विकास परियोजनाओं में तेजी लाई।

हमने देश के हर गांव बिजली पहुंचाईःपीएम मोदी
खबरों की माने तो प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में हमारी सरकार ने इन हालातों को बदलने का संकल्प लिया और हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई। हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया, और जहां-जहां तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची। इससे लोगों की जिंदगी आसान हुई और नए-नए उद्योग भी स्थापित हुए।
pc- jagran,dainikjaltedeep.com, news19raj.com
You may also like
Rajasthan: जूली ने अब इस बात के लिए की भजनलाल सरकार की निंदा, बोल दी है इतनी बड़ी बात
डायबिटिक मरीजों के लिए वरदान है ये` खास जूस, नहीं खानी पड़ेगी शुगर की गोली
अहमदाबाद टेस्ट: कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और बुमराह, 162 रन पर पूरी टीम को भेजा पैवेलियन
भारत और चीन के बीच फिर शुरु होगी सीधी उड़ान सेवा, इस विवाद ने खराब किए थे रिश्ते
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति` कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?