इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा से चर्चाओं के कंेद्र बिंदु में रहते है। अब एक बार फिर से उनका नाम खबरों में है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सिरोही जिले की कलेक्टर अल्पना चौधरी ने उनका फोन नहीं उठाया, इस बात पर सियासत गर्म हो गई है। दरअसल, मंत्री मीणा बायोडीजल फैक्ट्री पर कार्रवाई के संदर्भ में कलेक्टर को निर्देश देना चाहते थे, लेकिन जिलाधिकारी ने उनका फोन ही नहीं उठाया, इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने सीधा एसीएस को कॉल करके निर्देश दिए।
नहीं उठाया मंत्री का फोन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब सवाल यह खड़ा होता हैं कि जब कलेक्टर मंत्री का ही फोन नहीं उठा रहीं, तो फिर आमजन से कैसे कनेक्ट करते होंगी?
कौन हैं सिरोही जिलाधिकारी अल्पा चौधरी?
सिरोही जिले की मौजूदा जिला कलेक्टर अल्पना चौधरी हैं, उन्होंने 9 सितंबर को पदभार ग्रहण किया था, अल्पना चौधरी साल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, इससे पहले, वह राज्य के मत्स्य विभाग, जयपुर में निदेशक के पद पर कार्यरत थीं।
pc- indianexpress.com
You may also like
लगातार मांग बढ़ने से तांबे की कीमतें 980-1,020 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने के लिए तैयार : रिपोर्ट
चार मौके, जब भारत के सलामी गेंदबाजों ने मिलकर पूरी टेस्ट पारी समेट दी
BTSC Recruitment 2025: नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
एमपी नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में हाई कोर्ट का एक्शन, आईएनसी के चेयरमैन और सचिव को अवमानना नोटिस
Bollywood: अब इस फिल्म में नजर आएगी अक्षय-सैफ की सुपरहिट जोड़ी!