इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आज के समय में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, इन वीडियो में कभी प्यार तो कभी झगड़ा देखने को मिलता है। आज एक ऐसा ही वीडियो और सामने आया हैं। जिसमें बीच बाजार पति पत्नी के बीच संग्राम छिड़ गया है जिसके बाद मैडम ने अपने पति को नाली में जो गिरा गिराकर मारा है उसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।
पत्नी ने पति को मारा
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाजार के बीच पति पत्नी बुरी तरह से लड़ते भिड़ते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस मुकाबले की खास बात ये है कि इस मुकाबले में पत्नी हर बार पति पर भारी पड़ी है, वो पति को ऐसे कूट रही है जैसे धोबी घाट पर कपड़े धो रही हो, पहले तो बाजार में बनी दुकान पर ये संग्राम छिड़ता है, लेकिन लड़ते हुए ये जोड़ा गंदी नाली में जा गिरता है जिसके बाद पत्नी अपने पति को नाली में गिरा गिराकर मारती है।
एक लात में हो गया ढ़ेर
वीडियो में दिखता है कि पति चूड़ी की दुकान पर बैठा हुआ है, इतने में पत्नी उसे पीछे से लात मारती है और वो मुंह के बल गिर पड़ता है, जिसके बाद पत्नी उसे वापसी करने का कोई मौका ही नहीं देती, पहले दुकान में कूटती है, फिर लात खाने के बाद जब बेचारा नीचे गिर जाता है तो नीचे नाली में गिरा गिराकर कूटती है।
pc- abp news
You may also like
बिहार में 23 KM सड़क होगी चौड़ीकरण? इन जिलों को बड़ी खुशखबरी
टीम इंडिया ने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के लिए स्क्वाड की घोषणा की
आज मूलांक 2 और 8 के लिए जबरदस्त मुनाफे वाला रहेगा नवरात्रि का पहला दिन, विडियो राशिफल में जन्मतिथि से जाने आज का भविष्य
शाजापुर के पास सड़क हादसा: दो कारों की टक्कर में दो लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 39 साल पुराने रिश्वतखोरी मामले में आरोपी को दी राहत