इंटरनेट डेस्क। टी20 एशिया कप 2025 के सुपर चार के अंतिम मैच में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा लिया है। मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप ने एक विकेट झटका।
इसके साथ ही वह एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में अब तक भारत की ओर से 6 मैचों में कुल 13 विकेट चटकाए हैं। एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के एक ही संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव ने यूएई के गेंदबाज अमजद जावेद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जिन्होंने साल 2016 एशिया कप में 7 मैच खेलकर 12 विकेट लिए थे। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका को आउट कर कुलदीप ने ये उपलब्धि हासिल की। टी20 एशिया कप के एक संस्करण में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने भी 11 विकेट हासिल किए हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
उज्जैनः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नगरकोट माता मंदिर में पूजन कर खरीदे सिंघाड़े
सिवनीः बस स्टैंड की घटना पर हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर: नवरात्र की महाष्टमी पर काली नृत्य के साथ हुआ जवारा विसर्जन,भक्ति में झूमते रहे श्रद्धालु
आत्मनिर्भर भारत की कल्पना ही विकसित भारत का मूल मंत्र : राकेश सिंह
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा, पार्षदों को बाहर निकाला गया