Next Story
Newszop

Rajasthan: झालावाड़ में स्कूल हादसे में अब तक 6 बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, सीएम शर्मा ने जताया शोक

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में अब तक 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। स्कूल में 70 बच्चों का नामांकन था, दुर्घटना के समय स्कूल में 60 बच्चे मौजूद थे। खबरों की माने तो मलबे से सभी बच्चों को निकाले जाने के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 11 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

कुछ मृतकों की हुई पहचान
हादसे में जिन बच्चों की जान गई है उनमें पायल (14) प्रियंका (14) कार्तिक (8) हरीश (8) वहीं गंभीर रूप से घायल 11 बच्चों में कुंदन (12), मिनी (13), वीरम (8), मिथुन (11), आरती (9), विशाल (9), अनुराधा (7), राजू (10), शाहीना (8) और अन्य शामिल हैं।

जांच के आदेश जारी
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि प्रदेश में हजारों स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर स्थिति में हैं, इन्हें सुधारने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे,फिलहाल प्राथमिकता बच्चों के इलाज और जांच को दी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए सभी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

pc- etv bharat

Loving Newspoint? Download the app now