Next Story
Newszop

World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा नहीं बना सकी जगह

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी। वहीं शेफाली वर्मा टीम में जगह नहीं मिली है। महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है।

चयनकर्ताओं ने इस बार टीम कॉम्बिनेशन पर विशेष ध्यान दिया है और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली नई प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया है। भारतीय टीम की आक्रामक ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा को वर्ल्ड कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिली है।

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा

pc- business-standard.com

Loving Newspoint? Download the app now