इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक हैरान और आपको परेशान कर देने वाला मामला सामने आया हैं, एक ऐसी घटना सामने आई हैं जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां एक गांव में हुए झगड़े के दौरान एक महिला ने 14 साल के बच्चे का प्राइवेट पार्ट अपने दांतों से काट लिया, अचानक हुए इस हमले से बच्चा दर्द से चिल्लाने लगा और परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने बताया कि पैंट का कपड़ा मोटा होने की वजह से अंदरूनी चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटना एक आम झगड़े के दौरान हुई, पीड़ित लड़के के पिता का कहना है कि गांव की महिला से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने गुस्से में आकर बच्चे को पकड़ लिया और उसके प्राइवेट पार्ट को दांत से काट लिया, लड़का दर्द से तड़प उठा और रोने-चिल्लाने लगा, आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह से बच्चे को महिला से छुड़ाया ।
बच्चा खतरे से बाहर
खबरों की माने तो बच्चे की हालत देखकर परिजन घबरा गए और तुरंत उसे पास के अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बताया कि गनीमत रही कि बच्चे ने मोटी पैंट पहन रखी थी, जिससे काटने के बाद भी गंभीर आंतरिक चोट नहीं आई, डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा अब खतरे से बाहर है और दवाइयों से धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। इस घटना के बाद पीड़ित लड़का अपने पिता के साथ जिला पुलिस अधीक्षक जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचा, वहां उसने अपनी आपबीती सुनाई और महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लड़के ने आरोप लगाया कि यह महिला पहले भी गांव के कई लोगों के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर चुकी है।
pc- freepik.com
You may also like
मात्र 1 दिन मेंˈ मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
आखिर क्यों नहीं कियाˈ जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी
अपने इस अंग मेंˈ खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का, देखते ही हो जाएगी उल्टी, देखकर सबके उड़ गए होश
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट,ˈ डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक