इंटरनेट डेेस्क। राजस्थान बीजेपी ने अलवर के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से निकाल दिया है, आहूजा तब विवादों में आ गए थे, जब कांग्रेस के दलित नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने पर गंगाजल से धुलाई की थी। दलित नेता के मंदिर जाने पर उसे गंगाजल से धुलने का यह मामला सियासी गलियारो में खूब सुर्खियों में था।
मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था और मामले की जांच अनुशासन समिति को सौंप दी थी। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था, ज्ञानदेव आहूजा ने नोटिस का जवाब तो दिया था, लेकिन माफी मांगने से इनकार कर दिया था।
ज्ञानदेव आहूजा ने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दुनिया कितनी अनंत है पर दुष्टों का अंत है, कुदरत की लाठी जब पड़ती है आवाज नहीं आती, सावधान रहना माननीय मुख्यमंत्री भाजनलाल साहब, सावधान रहना माननीय प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ साहब और सावधान रहना श्री मान ओंकार सिंह लखावत साहब, मैं न दोषी था, न हूं, ना रहूंगा, मैंने कभी दलितों के खिलाफ नहीं बोला, पूरा जीवन दलितों के साथ खड़ा रहा, मेवात क्षेत्र में पूरा जीवन दलित सेवा में समर्पित किया। उन्होंने अंत में लिखा, आप लोग सत्ता के अहंकार में शायद राम को भूल चुके हो पर मैं भगवान राम कृष्ण पर विश्वास रखता हूं और सुदर्शन जब चलेगा तब न्याय जरूर मिलेगा।
pc- palisirohionline.in
You may also like
फरीदाबाद : 40 लाख की साइबर ठगी में तीन गिरफ्तार
फरीदाबाद : कपड़ा व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाली महिला गिरफ्तार
Electricity Bill: आम लोगों की लग सकता है बड़ा झटका! भीषण गर्मी में इतना बढ़ सकता बिजली का बिल, कंपनियों ने भेजा प्रस्ताव
जींद : पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
सोनीपत:भगवान परशुराम सत्य, धर्म, न्याय, संघर्ष और तप के प्रतीक: निखिल मदान