इंटरनेट डेस्क। कार्तिक माह की शुरूआत हो चुकी हैं और इसके साथ ही इस महीने में कई बड़े त्योहार भी आने वाले है। इस माह में पड़ने वाली सभी त्योहारों को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिनमें करवा चौथ सबसे पहले आता है। करवा चौथ व्रत करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है। ऐसा माना जाता है कि करवा चौथ की पूजा में विशेष चीजों को शामिल न करने से व्रत अधूरा माना जाता है। ऐसे में करवा चौथ की पूजा में किन चीजों को शामिल करना चाहिए, जान लेते है।
करवा चौथ 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 अक्टूबर को देर रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 10 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 38 मिनट पर होगा। ऐसे में 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। इस दिन चंद्रोदय शाम को 07 बजकर 42 मिनट पर होगा।
करवा चौथ पूजा सामग्री
अक्षत, गंगाजल, दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मिठाई, शहद, धूप, पानी का लोटा, गौरी बनाने के लिए, दीपक, रुई, चलनी, आठ पूरियों की अठावरी, सिंदूर, मेहंदी, महावर, पीली मिट्टी, कपूर, गेहूं, शक्कर, हल्दी, लकड़ी की चौकीए कंघा, बिंदी चुनरी, चूड़ी और बिछुआ आदि।
pc- hindustan
You may also like
आजम खान पर भड़के सपा सांसद नदवी: 'उनके दादा बिजनौर से आए, हमें रामपुर में एंट्री नहीं मिलती!'
राष्ट्रीय डाक सप्ताह : उत्तराखंड के 31 गांवों में नए पोस्ट ऑफिस खाेलने का प्रस्ताव
हिट एण्ड रन केस में एसआई की कार्यशैली से हाईकोर्ट नाराज
Happy Birthday Rekha: अभिनेत्री रेखा की नेटवर्थ उड़ा देगी आपके होश, जाने कितनी महंगी कारों की हैं शौकीन
Dotasra का भजनलाल सरकार पर तंज, कहा- भाजपा की पर्ची सरकार में भ्रष्टाचार…