इंटरनेट डेस्क। आज सुबह बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेंद्र की मौत अफवाह उड़ी, सोशल मीडिया से लेकर कई न्यूज चैनलों ने इस खबर को चला भी दिया, लेकिन लगभग एक घंटे के बाद उनकी बेटी ईशा देओन से सोशल मीडिया पर कहा की उनके पिता सही है और वो रिकवर कर रहे है।
धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट्स के बीच मार्शल आर्टिस्ट और एक्टर जैकी चैन के भी निधन की खबरों का दावा किया जा रहा है। एक्स और फेसबुक पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं, कुछ में तो ये भी दावा किया गया है कि उनकी पत्नी और बेटी ने इस बात की पुष्टि की है। लेकिन सब दावे झूठे हैं। 71 साल के अभिनेता जिंदा हैं और स्वस्थ हैं।
दअरसल, जैकी जैन की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इसकी वजह उनकी पुरानी चोट को बताया जाने लगा। लिखा था, 71 साल के जैकी चैन का दशकों पहले लगी चोट के कारण कुछ दिक्कत हुई और उससे जूझने के बाद उनका निधन हो गया। हॉलीवुड के दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी है और परिवार ने भी इसकी पुष्टि की है।
pc- amar ujala
You may also like

धेनुपुरीश्वरर मंदिर: शिव की पूजा करने से कपिल मुनि हुए थे शाप मुक्त, आज भी शिवलिंग में मौजूद हैं पौराणिक निशान

Bihar Election: 'खटिया पर' वोट देने पहुंचे बुजुर्ग, उधर बगहा में जीविका दीदियों के खिलाफ प्रचार करने का मामला; जांच शुरू

मौलवी इरफान अहमद कौन है? फरीदाबाद मॉड्यूल का असली मास्टरमाइंड, दिल्ली धमाके से जुड़े तार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 नवंबर को प्रथम जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार प्रदान करेंगी

इस दिन लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने कर दिया ऐलान





