इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान की स्थिति हर जगह ही खराब है। क्रिकेट में भी उनकी हालात टाइट है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसके लिए एक समय पर वो जाने जाते थे। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे व निर्णायक वनडे मैच में कैरेबियाई टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शर्मसार कर दिया।
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 202 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 294 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 92 रनों पर सिमट गई। कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत कुल 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए, बाबर आजम (9) एक बार फिर फ्लॉप हुए, जीत के हीरो रहे जायडेन सील्स ने कुल 6 विकेट लिए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 34 साल बाद वेस्टइंडीज से कोई वनडे सीरीज हारी है। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जीता था, उसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच को जीतकर सीरीज बराबर की थी। तीसरे वनडे में पाकिस्तान फिर हार गया और सीरीज वेस्टइंडीज के नाम हो गई। बता दें कि कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान पर ओडीआई में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
PC- espncricinfo.com
You may also like
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़
मप्रः श्रीकृष्ण जन्म, जीवन लीलाएं, भक्ति-भजन गायन पर केंद्रित ''श्रीकृष्ण पर्व'' का शुभारंभ
वाराणसी: लंका पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश को दबोचा, साथी मौके से फरार
ओडिशा में मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, मुख्यमंत्री ने इतिहास से सीखने का किया आह्वान
वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज से मिले राज कुंद्रा, किडनी दान करने की जताई इच्छा