इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया हैै। इसके साथ ही उन्होंने टैरिफ को और बढ़ाने की धमकी भी दी है। वहीं भारत ने ट्रंप के इस कदम को अनुचित बताते हुए कहा है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे आर्थिक ब्लैकमेलिंग बताते हुए पीएम मोदी को नसीहत दी है।

क्या कहा राहुल गांधी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बुधवार को ट्रंप के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीयों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, ट्रंप का 50 फीसदी टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है, भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास।
आगे क्या लिखा
आगे लिखा, प्रधानमंत्री मोदीको अपनी कमजोरी को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी और सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है। जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी ने ट्रंप के सम्मान में बड़ा आयोजन करवाया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।
pc- amar ujala, pmindia.gov.in,
You may also like
बिहार चुनाव : पंडित राजकुमार शुक्ल की धरती पर भाजपा का दबदबा, विपक्ष के लिए बड़ी चुनौती
उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी, 21 अगस्त तक दाखिल होंगे नामांकन
हनी सिंह और करण औजला पर महिला आयोग सख्त, भेजा नोटिस
भारत का एआई टेक्नोलॉजी पर खर्च 2028 तक बढ़कर 10.4 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद : रिपोर्ट
इस देश की परंपरा से हैरान है दुनिया, यहां लोग खुद पीते हैं सांप का ज़हर, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग