Joke 1:
पत्नी - अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे?
पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए) - जहां गम भी ना हो
आंसू भी ना हो। बस प्यार ही प्यार पले
पत्नी - देखो जी ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता
मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी...!!!
Joke 2:
राहुल : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे
शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
राहुल : हाँ जी हाँ
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे
अपनी बहू नहीं बना सकता

Joke 3:
पप्पू अपनी स्कूल की लड़की को बोला – आई लव यू,
अब तुम मुझे बोलो…
लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं।
पप्पू – पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है।
Joke 4:
12 साल बाद वो जेल से छूटा
मैले कुचैले कपड़ों में बहुत थका हुआ घर पहुंचा.
घर पहुंचते ही बीबी चिल्लाई:
कहां घूम रहे थे इतनी देर?
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना?
वो आदमी वापस जेल चला गया.

Joke 5:
पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,
लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा..
पति – अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना !
वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है
You may also like
मूसलधार बारिश से एमपी में जनजीवन अस्त-व्यस्त
'और मैं भूल गया…' अमिताभ बच्चन के सामने आई इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हुए ये समस्या
'भारत ऐसे प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकता...' – ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में गरजे राहुल गांधी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, एक साथ कई खिलाड़ियों की छुट्टी, मार्श बने कप्तान
भारतीय मूल के मशहूर ब्रिटिश अर्थशास्त्री और 'हाउस ऑफ लॉर्ड्स' के सदस्य लॉर्ड मेघनाद देसाई का निधन