इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के तीनों खान्स शाहरुख, सलमान और आमिर साऊदी अरब में आयोजित जॉय फोरम 2025 का हिस्सा बने। वहां उन्होंने सिनेमा पर काफी बातें की। इसी दौरान तीनों ने एकसाथ फिल्म करने के सवाल पर भी रिएक्ट किया। अब इस पर शाहरुख ने भी खुलकर बात की, उन्होंने कहा, मुझे कहना होगा कि अगर हम तीनों किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करते हैं, तो ये अपने आप में एक सपना होगा।
उम्मीद है कि यह कोई बुरा सपना नहीं होगा, इंशाअल्लाह, जब भी हमें कोई मौका और कहानी मिलती है, हम हमेशा बैठकर उस पर बात करते हैं। मैं सलमान और आमिर का बहुत सम्मान करता हूं, सच में, क्योंकि ये दोनों इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, तो हां, मैं सचमुच उनका बहुत सम्मान करता हूं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमें कभी किसी फिल्म के लिए साथ आने का मौका मिले, तो हमें बस ये सुनिश्चित करना होगा कि ये किसी को निराश ना करे। शाहरुख की ये बात सुनकर सलमान अपने अंदाज में आगे कहते हैं, शाहरुख के पास एक बात है, जो वो बार-बार कहते रहते हैं और मैं चाहता हूं कि वो उसे यहां भी कहें, कोशिश करो और इसे यहां कहो कि कोई भी हम तीनों को एक साथ एक फिल्म में अफोर्ड नहीं कर सकता।
pc- aaj tak
You may also like
केरल: सजीता हत्याकांड में दोषी चेंथमारा को दोहरी उम्रकैद की सजा, 3.25 लाख रुपए का जुर्माना
डीएम ने आधार केंद्रों में साइनबोर्ड किए अनिवार्य
कैंची धाम के पास संदिग्ध परिस्थितियों में होटल कर्मी की गोली लगने से मौत
काति बिहू के दिन सरभोग में भीषण आगजनी
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी देख बंद हो गई होगी सेलेक्टर्स की बोलती, रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में काट दिया बवाल