इंटरनेट डेस्क। चंबल नदी के कैचमेंट इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण लबाबल हुए कोटा बैराज और जवाहर सागर डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। कोटा में कुछ इलकों में बुधवार को भी तेज बारिश का दौर देखने को मिला। इसके चलते कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है।
नयापुरा-कुंहाडी पुल पर आवागमन बंद
कोटा बैराज से 5 गेट खोलकर 80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि जवाहर सागर डैम से तीन गेट खोलकर 62,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इससे नयापुरा और कुंहाडी इलाके को जोड़ने वाली रियासतकालीन पुल पर पानी आ गया है।
जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार मीणा ने बताया कि जैसे-जैसे जवाहर सागर बांध और राणा प्रताप सागर बांध से पानी की निकासी होगी, उसके अनुसार कोटा बैराज से भी पानी की निकासी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा।
pc- rk
You may also like
Delhi University News: डीयू की नई एडमिशन पॉलिसी, तीसरे साल में पढ़ाई छोड़ने पर भी मिलेगी डिग्री
बर्मिंघम टेस्ट : शतक से चूके रवींद्र जडेजा, गिल दोहरे शतक की ओर, भारत का स्कोर 419/6
सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत 900 रुपए से अधिक बढ़ी
रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग जो मशहूर है 'कामना लिंग' के नाम से, जहां बाबा मंदिर के शिखर पर 'त्रिशूल' नहीं लगा है 'पंचशूल'
महिला कॉलेज में पुरुष प्रिसिंपल: पटना यूनिवर्सिटी में लॉटरी सिस्टम से कॉलेजों के प्रिंसिपल की नियुक्तियों पर विवाद