Next Story
Newszop

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार के लिए बुरी खबर, रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर लीक हुई फिल्म

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अक्षय कुमार कुछ समय में से अपनी फिल्मों के हिट नहीं होने से परेशान हैं, ऐसे में एक अच्छी फिल्म केसरी चैप्टर 2 शुक्रवार को रिलीज हुई है तो उसके साथ ही एक बुरी खबर भी सामने आ चुकी है। जी हां इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन इस बीच खबर आई है की केसरी 2 रिलीज के कुछ घंटे के बाद ही लीक हो गई है।

केसरी चैप्टर 2 कई पाइरेसी वेबसाइट पर अलग-अलग फॉर्मेट में अपलोड हुई हैं। फिलहाल धर्मा प्रोडक्शन्स का इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अक्षय ने फिल्म को लेकर फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि फिल्म को देखते वक्त फोन का इस्तेमाल ना करें।

अक्षय ने कहा था, मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि प्लीज फिल्म देखते हुए अपना फोन जेब में रखें और हर डायलॉग को ध्यान से सुनें। अगर आप इंस्टाग्राम देखेंगे फिल्म के वक्त तो यह फिल्म की इंसल्ट होगी। यही वजह है कि मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि फोन साइड में रखें। केसरी 2 की बात करें को इसमें अक्षय ने वकील सी शंकरण नायरल का किरदार निभाया है।

pc - livetimes.news

Loving Newspoint? Download the app now