Joke 1:
एक दिन पप्पू का अपनी बीवी से झगड़ा हो गया.
थोड़ी देर बाद पप्पू बीवी से कहता है…
पप्पू- सुनो
बीवी (गुस्से में)- हां बोलो
पप्पू- क्या मैं तुम्हारी एक फोटो ले सकता हूं?
बीवी (चिल्लाते हुए)- क्यों?
पप्पू- कुछ नहीं जान, बाद में अपने बच्चों को दिखाऊंगा कि
जवानी में मम्मी कितनी सुंदर दिखती थी.
Joke 2:
बाप- दो साल बाद वापस घर क्यों आया?
बेटा- मैंने बोला था न कि मैं कुछ बन कर ही घर वापस आऊंगा
बाप- क्या बना?
बेटा- बाप!
दे जूते…दे जूते

Joke 3:
अध्यापक (छात्र से)- तुम निम्नांकित वाक्य में रिक्त स्थान भरो
“100 चूहे खाकर बिल्ली……..को चली”
छात्र- इसका सही जवाब है, “100 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली”
अध्यापक- नालायक, मजाक करता है…निकल जा मेरी क्लास से
छात्र- मैं मजाक नहीं कर रहा हूं.
यह तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया.
वरना 100 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या
उसका बाप भी नहीं चल सकता!!
Joke 4:
पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ.
पत्नी- मैं मैके जा रही हूं
पति- तो मैं भी अपनी मां के घर जा रहा हूं
पत्नी- तो बच्चों को कौन संभालेगा?
पति- जब सभी अपनी-अपनी मांओं के पास जा रहे हैं तो
बच्चों को भी अपनी मां के पास जाने दो
इसे कहते हैं समझदार पति!!

Joke 5:
एक आदमी अपने दोस्त से बोला- मैं अब किसी
लड़की से शादी की बात नही करूंगा.
दोस्त- क्यों, तुम्हारी प्रेमिका ने तुमसे शादी करने से
इंकार कर दिया है?
आदमी- नहीं, सभी मुझसे शादी करने को तैयार
हो जाती हैं.
You may also like
उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का है संकल्प : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुजफ्फरनगर : विवाद के बीच 'पंडित जी वैष्णो' ढाबे से हटाए गए मुस्लिम कर्मचारी
आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर निर्दोषों की हत्या की, सेना ने कर्म के आधार पर उनका सफाया किया : राजनाथ सिंह
सरकारी आवास खाली करने को लेकर गरमाई सियासत, बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप
Prasidh Krishna ने ओवर में 23 रन लुटाकर टेस्ट में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जो कोई गेंदबाज़ नहीं बनाना चाहेगा