Joke 1:
घर जाते वक्त व्हॉट्सऐप देखते जा रहा था ।
दूसरे के घर में कब घूस गया,
पता ही नहीं चला…
और आश्चर्य कि, बात तो यह कि,
उस घर की किसी औरत ने चाय लाकर दिया…
सिरियल के चक्कर में उनको भी पता नहीं चला कि, मैं गैर हूँ
चाय पीते समय उस औरत के पति घर पे आये और मुझे देखकर –
“सोरी, गलत घर में आ गया”
बोलकर चले गये… फेसबुक देखते देखते…
Joke 2:
एक सच्ची सलाह
अगर पत्नी बहुत किरकिर करें,
मगज खराब करें,
तो चप्पल उठाओ
और पहन कर बाहर निकल जाओ
बाकी जो आपने अभी सोचा था,
उसके लिये तो भाई जिगरा चाहिये , जिगरा…
Joke 3 :
मैं तो तालाब के पास कब से यूँही
टेन्शन में गौर से पानी की ओर
देखते देखते कुछ सोच रहा था यारो…
इतने में 1 मछली बाहर निकल कर बोली –
“तोरे घर में माँ-बहन नाही है का बे…”
Joke 4:
संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया ।
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिरा ।
और थोड़ा आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिखा
सांता बोला – ओ तेरी,
अब साला फिर फिसल कर गिरना पड़ेगा ।
Joke 5:
पति अपनी पत्नी का हाथ अपने हाथ में लिये बाजार में घूम रहा था ।
तभी रास्ते में उसका दोस्त उसे मिला और बोला -
“क्या बात है यार, शादी के इतने
साल बाद भी अपनी पत्नी के प्रति
इतना प्यार देखकर दिल खुश हो गया”
पति – “अरे, ऐसा कुछ नहीं है यार,
इसका हाथ छोड़ते ही,
ये किसी भी दुकान में घूस जाती है,
इसलिये पकड़ा हुआ है ।”
You may also like
नवरात्र मेला: विंध्यधाम में सप्तमी तिथि पर वीआईपी गेट से दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं ने किया हंगामा
“वो ट्रॉफी लेकर भाग गया… सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा फाइनल जीतने वाली रात टीम इंडिया को क्या कुछ सहना पड़ा
Health Tips: सुबह के समय करें अखरोट का सेवन, मिलेंगे ज्यादा फायदे
'महाकाली' में असुर गुरु शुक्राचार्य का किरदार निभाएंगे अक्षय खन्ना, मेकर्स ने जारी किया फर्स्ट लुक
डोनाल्ड ट्रंप ने तैयार किया गाजा का नया नक्शा, इजरायल से अलग करेगा बफर जोन