जयपुर।राजस्थानकी भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब सरकार की ओर से पुष्कर के लोगों के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावतके निर्देश पर एडीए द्वारा कुल742.33लाख रूपए की लागत से सड़कों,पुलियाओं व पुस्तकालय निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गई है। ये कार्य वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया में हैं और शीघ्र ही धरातल पर शुरू किए जाएंगे।
सरकार के इस कदम सेघीरनिया चौराहा,पालरा से भोनाडा वाया झूतरी की ढाणी तक सीसी सड़क निर्माण की लागत6.09करोड़ रूपए से7मीटर चौड़ाई की सड़क बनाई जाएगी। इस मार्ग पर भोनाडा नाले व झूतरी की ढाणी में दो पुलियाओं का भी निर्माण किया जाएगा। यह सड़क न केवल आवागमन को आसान बनाएगी,बल्कि20से अधिक गांवों व ढाणियों,औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों,मजदूरों व छात्रों को भी सुविधा प्रदान करेगी।
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,नालापाड़ी पालरामें पुस्तकालय निर्माण किया जाएगा
वहीं 57.73लाख रूपए की लागत से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,नालापाड़ी पालरा (अजमेर) में पुस्तकालय निर्माण किया जाएगा।डोड़ा बावड़ी,पालरा में40.30लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण करवाया जाएगा।नई बस्ती (मुख्य मदारपुरा रोड से शंकर सिंह जी के घर तक) में35.30लाख रूपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे स्थानीय नागरिकों को दैनिक जीवन में राहत मिलेगी और शहरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
PC:jansatta,etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
धनु राशिफल 26 अगस्त 2025: सितारे खोल रहे हैं सफलता का राज!
छत्तीसगढ़ टेरर फंडिंग केस में एनआईए ने माओवादी संगठन के 3 सदस्यों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की हुई अहम बैठक, संगठन की मजबूती पर जोर
लातूर में सनसनीखेज हत्याकांड, नहर किनारे सूटकेस में मिला युवती का शव
रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने वाली डेन वैन नीकेर्क की हुई क्रिकेट में वापसी, साउथ अफ्रीका की इस टीम में हुआ चयन