खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बारिश के कारण रद्द हो गया है। इससे भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इससे पहले ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के कारण खेल फिर से शुरू नहीं हो सका।
अभिषेक शर्मा (29) और शुभमन गिल (23) नाबाद रहे। टीम इंडिया के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस पारी के दौरान अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाया। अभिषेक ने जैसे ही अपनी पारी का 11वां रन पूरा किया, उन्होंने सबसे कम गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी टिम डेविड का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 569 गेंदों में अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
अभिषेक शर्मा ने केवल 528 गेंदों में अपने एक हजार रन पूरे कर ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। भारतीय कप्तान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन 573 गेंदों में पूरे किए थे। टीम इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में ये आंकड़ा पूरा करने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम पर है। जिन्होंने 27 पारियों में ऐसा किया था। अभिषेक शर्मा ने अपने 1000 रन 28 पारियों में पूरे किए हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

पीएम मोदी ने 'लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' का वर्चुअल उद्घाटन किया, यात्रियों ने साझा किया अनुभव

Uproar Over Burning Of Effigy Of Dhirendra Krishna Shastri : दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंके जाने पर बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच झड़प, हालात तनावपूर्ण

पत्नी सेˈ बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल﹒

बिहार सत्य-अहिंसा की भूमि, यहां 'कट्टा' नहीं, विकास की सरकार चाहिए : एनडीए




