जयपुर। कोरोना वायरस एक बार फिर से लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता नजर आ रहा है। में भी इस वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मंगलवार को कोरोना के 9 मामले सामने आया है। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 9 केस सामने आए हैं।
2 केस एम्स जोधपुर में, 2 सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में तथा 4 केस बी लाल लैब जयपुर एवं 1 केस अनाविक डायग्नोस्टिक सेंटर जयपुर में आया है। इस प्रकार इस साल अब तक प्रदेश में 32 केस सामने आ चुके हैं। अब तक अजमेर में 2, बीकानेर में एक, डीडवाना में 3, जयपुर में 13, जोधपुर में 6, फलौदी में 1, सवाई माधोपुर में एक, उदयपुर में 4 एवं एक अन्य केस सामने आया है।
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के अनुसार कोरोना का वर्तमान मे सामने आया वैरियंट घातक नहीं है, लेकिन आमजन खांसी—जुकाम या बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर सामान्य एहतियात बरतते हुए चिकित्सा संस्थान जाकर आवश्यक परामर्श, जांच एवं उपचार लें।
लक्षण नजर आने पर चिकित्सक से परामर्श लें एवं भीड़—भाड़ से बचें
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि संवेदनशील वर्ग जैसे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगी एवं बच्चे कोरोना के केसेज को देखते हुए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आईएलआई के लक्षण नजर आने पर चिकित्सक से परामर्श लें एवं भीड़—भाड़ से बचें।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर, मंडी में सीटू के नेतृत्व में किया प्रदर्शनऔर शहर में निकाली रैली
Shiv Sena UBT Leader Threatens Rahul Gandhi : शिवसेना यूबीटी नेता ने राहुल गांधी के मुंह पर कालिख पोतने की दी धमकी
कैबिनेट : खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोत्तरी
(संशोधित) मणिपुर में नई सरकार बनाने की कवायद तेज, 10 विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात
सोनीपत सीवर ओवरफ्लो से परेशान, वार्ड वासियों ने किया प्रदर्शन