जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ चुके नरेश मीणा को लेकर मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक्स के माध्यम से दी है। अशोक गहलोत ने नरेश मीणा के राजनीति कॅरियर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने मीडिया द्वारा नरेश मीणा को लेकर के किए गए प्रश्न के जवाब में बोल दिया कि वो नौजवान आदमी है, उनको थोड़ा सब्र रखना चाहिए, उनका लंबा कॅरियर है।
अशोक गहलोत ने कहा कि नरेश मीणा को लेकर आगे कहा कि मुझ से भी एक बार वो मिले थे, मैं चाहूंगा कि वो भी थोड़ा शांत स्वभाव रखें अपना, लंबी रेस का घोड़ा हो सकता है वो पर अपने जो उनका गुस्सा है उसको वो ठंडा कर लें।
नरेश मीणा शांत दिमाग से बात करें सब को साथ लेकर चलने की बात करें
गहलोत ने कहा कि नरेश मीणा शांत दिमाग से बात करें सब को साथ लेकर चलने की बात करें तो उनका लंबा कॅरियर है, वो हो सकता है कि वो कामयाब भी हों। जल्दबाजी करेंगे तो वो आप जानते हो जल्दबाजी करता है वो ठोकर खा जाता है, हम चाहेंगे वो ठोकर नहीं खाएं।
अंता विधानसभा उप चुनाव में किया कांग्रेस की जीत का दावा
अशोक गहलोत ने 11 नवम्बर को होने वाले अंता विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर कहा कि इसका फैसला भी आजकल में जल्दी होने की उम्मीद है और उसके बाद में सब लोग लग जाएंगे काम में और सीट निकाल लेंगे हम लोग।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
गाजा युद्ध थमने की ओर: हमास और इजरायल ने पीस प्लान पर किए हस्ताक्षर, बंधकों की रिहाई तय
मप्रः राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में आज युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन
IND vs WI: दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जसप्रीत बुमराह से ज्यादा इस खिलाड़ी को रेस्ट की जरूरत
Anta Assembly seat: अशोक गहलोत खेमे के प्रमोद जैन भाया को फिर मिला टिकट, पूर्व सीएम ने बोल दी है ये बात
2 का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन` बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ