इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र की लोहा मंडी में हुए दर्दनाक हादसे में 14 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हरमाड़ा थाना क्षेत्र में लोहामंडी रोड पर अनियंत्रित डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी।
इस सड़क हादसे में अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के सीपुर गांव के दो सगे भाइयों और एक लड़की भी मौत हुई थी। खबरों के अनुसार, हादसे में महेंद्र और दशरथ बुनकर तथा दशरथ की छोटी बेटी भानु की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी बेटी वर्षा को गंभीर रूप से घायल होने पर यहां के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां पर वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। मंगलवार को त्रिवेणी श्मशान घाट पर दोनों भाइयों का एक ही चिता पर और बेटी भानु का दूसरी चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले दो एंबुलेंस में तीनों शव सीपुर पहुंचे, तो गांव में मातम छा गया।
बुजुर्ग पिता भागीरथ और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान पिता भागीरथ बार-बार यह कर रहे थे हमारे बुढ़ापे का सहारा चला गया। हे भगवान हमें भी उठा ले। खबरों के अनुसार, दशरथ की दोनों बेटियां दिवाली छुट्टियों में चाचा के पास जयपुर गई थीं। सोमवार को जब वे गांव लौट रहे थे, तभी ये सड़क हादया हुआ।
PC:अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

खैबर पख्तूनख्वा के पश्तून कुत्ते जैसे, पाकिस्तानी सेना मस्जिदों की करती है बेअदबी... केपी के सीएम ने खोली मुनीर सेना की पोल

क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर साइबर हमला हुआ है? जानिए सरकार ने क्या कहा

मिशन में जवानों के सामने कई कठिन मुश्किलें, हर वक्त इनसे रहता है जान का खतरा, ऐसे पूरा करते हैं ऑपरेशन

क्या है 'प्रॉप ट्रेडिंग' घोटाला? ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का जाल! अब पूरे देश में 150 करोड़ रुपये तक डूबे!!

सावधान! कहीं आप तो दुल्हन नहीं खोज रहे... नकली रिश्तेदार और नकली लड़की, ऐसे लूटते थे लड़के वालों को




