Next Story
Newszop

पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच Chandigarh के एमएलए हॉस्टल में मिली बम की धमकी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी रही। पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हमले किए। भारतीय सेनाओं ने इन हमलों को नाकाम किया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया। केन्द्र सरकार की ओर से सेनाओं को खुली छूट दी जा चुकी है।

इसी बीच अब चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित एमएलए हॉस्टल में बम की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस, बॉम्ब स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमों ने सतर्कता बरतते हुए हॉस्टल की तलाशी ली। पुलिस ने इसे फेक कॉल करार दिया है।

वहीं दिल्ली की भाजपा सरकार ने बड़ी इमारतों में सायरन लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री परवेश वर्मा ने ये ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सायरन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। उपमुख्यमंत्री परवेश वर्मा ने बताया कि ऊंची इमारतों में सायरन लगाए जाएंगे, जिनकी रेंज 8 किलोमीटर तक होगी।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now