इंटरनेट डेस्क।सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवारके लिए भीपेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है।आजभी कंपनियों ने ईंधन की कीमतों मेंबड़ा बदलाव नहीं किया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भीपेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। यहां पर पेट्रोल 104.72 और डीजल 90.21 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिलेगा।
वहीं देश बड़े शहरों मेंआज दोनों ही ईंधनों की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 94.77, डीजल 87.67, मुंबई में पेट्रोल 103.50, डीजल 90.03, कोलकाता में पेट्रोल 105.41 और डीजल 92.02 और चेन्नई मं पेट्रोल 100.80 और डीजल 92.39 रुपए प्रति लीटर है।
आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपिनयों की ओर से राेजाना दोनों ईंधनों की कीमतों को अपउेट किया जाता है। कच्चे तेल कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव आने के बावजूद यहां पर दोनों ही ईंधनों की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। लोगों को लम्बे समय से कीमतों में कमी होने का इंतजार है।
PC:jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त, संसद भी भंग
गौर से देखिए ये तस्वीर! व्यक्ति के पूरे शरीर पर मधुमक्खी बना लेती है छत्ता, नहीं मारती हैं एक भी डंक, देखें वीडियो
₹3 से कम के पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों के चेहरे पर लाई मुस्कान, आज 20% तक रही तेजी; एक महीने में 35% चढ़ा शेयर
सुशील कार्की के हाथों में नेपाल की कमान, लेंगी प्रधानमंत्री पद की शपथ
रोम में तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन, भारत ने रखी सुरक्षित व स्वच्छ समुद्र की बात