इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। अब वह आज का मैच जीतकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। आज के मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों साई सुदर्शन और शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है।
दोनों आईपीएल के इस संस्करण की 12 पारियों में 76.3 की औसत से कुल 839 रन बना चुके हैं। अब दोनों के पास आईपीएल इतिहास में एक सीजन में किसी भी जोड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों (939) के रिकॉर्ड को तोडऩे का मौका है।
आज के मैच में दोनों के बीच 101 रन की साझेदारी होने पर वह ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लेंगे। अभी तक ये रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने साल 2016 में 939 रन ठोके थे। साई सुदर्शन के नाम अभी तक आईपीएल के इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह छह सौ से अधिक रन बना चुके हैं।
PC:espncricinfo
You may also like
अमेरिका: रिहायशी इलाके में गिरा विमान, कई घरों में लगी आग
भारत, अमेरिका, इसराइल, चीन: किसके पास है कौन सा एयर डिफ़ेंस सिस्टम, कौन सा सबसे असरदार?
GT vs LSG : गुजरात टाइटंस के लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर खेलने के पीछे क्या है खास मकसद?
सूर्यकुमार यादव का मजेदार जवाब, बीवी की फरमाइश पर लाए 'मैन ऑफ द मैच' की ट्रॉफी; VIDEO
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित, 5 फरवरी को मतदान