अगली ख़बर
Newszop

सरकार ने झालावाड़ दुखांतिका के बाद भी कोई सबक नहीं लिया: Dotasra

Send Push

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने निम्बाहेड़ा के बिनोता में आंगनवाड़ी केंद्र में जर्जर भवन से प्लास्टर और मलबा गिरने के कारण मासूम बच्चों के घायल होने की खबर को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि निम्बाहेड़ा के बिनोता में आंगनवाड़ी केंद्र में जर्जर भवन से प्लास्टर और मलबा गिरने के कारण मासूम बच्चों के घायल होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है। भाजपा सरकार की नाकामी और प्रशासनिक लापरवाही से हर दिन इस तरह की भयावह घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेशभर की हजारों स्कूलें और आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन खस्ताहाल स्थिति में है, लेकिन सरकार ने झालावाड़ दुखांतिका के बाद भी कोई सबक नहीं लिया। खस्ताहाल भवन बार-बार चेतावनी दे रहे हैं लेकिन सरकार सोई हुई है।

मुख्यमंत्री जी, ऐसे जर्जर भवनों का जल्द से जल्द सर्वे करवाकर तत्काल मरम्मत का काम शुरू कराएं, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो और भविष्य में कोई मासूम दुर्घटना का शिकार न बने। ईश्वर से घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।

PC:morningnewsindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें