इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब एसआई भर्ती को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर बेतुकी दलील देकर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार डेढ़ साल बाद भी एसआई भर्ती को लेकर कोई निर्णय नहीं कर पाई। निर्णय लेने में मुखिया जी की असक्षमता और अयोग्यता के कारण राज्य सरकार बार-बार हाईकोर्ट में बहानेबाजी करके युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है। मुख्यमंत्री के दिल्ली में होने, कभी मंत्री की तबियत बिगडऩे और कभी ऑपरेशन सिंदूर के कारण मंत्रिमंडलीय की उप समिति की बैठक नहीं होने जैसे बेतुकी दलील देकर माननीय कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है।
सरकार केवल भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने में व्यस्त
डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि समीक्षा के नाम पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति तो केवल मजाक बनकर रह गई। भर्ती पर निर्णय नहीं होने से न तो नियुक्ति पाने वालों को राहत मिल रही है, न नई भर्ती हो पा रही है, और न ही युवाओं को न्याय मिल रहा है। जो सरकार एक भर्ती के बारे में निर्णय नहीं ले सकती, वो नौजवानों के भविष्य और बेरोजगारों के बारे में क्या सोच रखती होगी, आप अंदाजा लगा सकते हैं। सरकार केवल भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने में व्यस्त है। लाखों युवाओं के साथ मजाक एवं प्रदेश का बेड़ागर्क किया जा रहा है।
PC:thedailyguardian
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
ओडिशा का 'वेडिंग बम' केस: दूल्हे को पार्सल भेज कर मारने वाले को उम्र कैद, क्या है पूरा मामला
कोटा में गरजे दिलावर सिंह! सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह हैं भारत की शेरनियां, पाकिस्तान कभी नहीं भूल पाएगा ये नाम
विदेश में रची गई साजिश और अजमेर में हुआ युवक का अपहरण, परिजनों से फिरौती में मांगे इतने लाख
टैरो राशिफल, 29 मई 2025 : वेशी योग से मेष, कर्क सहित 4 राशियों को मिलेगा अचानक लाभ, होंगे मालामाल, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
गाल ब्लैडर स्टोन के लिए आयुर्वेदिक उपचार: गुडहल पाउडर का चमत्कार