इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है, वैसे अभी तक जो बारिश हुई हैं उससे कई छोटे बड़े बांध भर चुके हैं और उनके गेट खुले हुए है। भारी बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, शुक्रवार को राज्य के जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बाड़मेर, सीकर, राजसमंद, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हुई। वहीं आज भी बारिश का अलर्ट जारी है।
यहां हुई बारिश
मौसम विभाग की माने तो उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जयपुर समेत कई जिलों में 1 से लेकर 4 इंच तक बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुमान जताया हैं शनिवार को 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं।
कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में आज मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज तो कई में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
pc- ndtv raj
You may also like
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला`
(समीक्षा) मोदी की जापान यात्रा : भारत के लिए एक मज़बूत और लाभकारी अध्याय
जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले कांग्रेस ने स्लैब कम करने की मांग की
हर घर जल हर घर नल योजना धराशायी,औरैया सदर ब्लाक का इकवालपुर गांव प्यासा
असम में जारी रहेंगी बेदखली कार्रवाई, कट्टरपंथी एजेंडा को नहीं होने देंगे सफल : मुख्यमंत्री