खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने 46 साल की उम्र में अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। ताहिर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की कप्तानी करते हुए टूर्नामेंट के नौवें मैच में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
मैच ताहिर के घातक गेंदबाजी के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 82 रनों से जीत हासिल की। गुयाना ने पहले खेलते हुए 211 रन बनाए। जवाब में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स केवल 128 रन ही बना सकी।
ताहिर ने मैच में चार ओवर के स्पेल में 21 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन से उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला है। वह अब टी20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 46 साल और 148 दिन की उम्र में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इस मामले में मलावी के कप्तान मोअज्जम अली बेग का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। मोअज्जम ने सितंबर 2024 में कैमरून के खिलाफ 1.5 ओवर में चार रन खर्च करने के बाद पांच विकेट झटके थे। मोअज्जम की उम्र फिलहाल 40 साल है।
इन दिग्गज गेंदबाजी की बराबरी की
ताहिर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में भारत के अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली है। उन्होंने टी20 कॅरियर में पांचवीं बार पांच विकेट झटके हैं। ताहिर, भुवी के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी पांच-पांच फाइफर हासिल कर चुके हैं। टी20 में सबसे ज्यादा फाइफर का विश्व रिकॉर्ड नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे के नाम दर्ज है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए पर 11वें दौर की वार्ता में द्विपक्षीय व्यापार पर हुई चर्चा
भारत में पहली बार कब ढाला गया 1 रुपए का सिक्का? इस मुगल बादशाह की 'गलती' ने गुलामी के जाल में फंसाया!
दूसरे वनडे से बाहर हुए कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली ये अहम जिम्मेदारी, हुआ बड़ा बदलाव
संसद के बाहर ये 'सुनहरी चीज' बनी PM मोदी की सुरक्षा में खतरा, हरकत में आई SPG, लिया एक्शन!
Mumbai: भूत भगाने के नाम पर परेशान महिला को बनाया हवस का शिकार; ढोंगी तांत्रिक गिरफ्तार