खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 62वां मुकाबला आज पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा करने का मौका होगा। अभी आईपीएल के इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ऑरेंज कैप पर बी साई सुदर्शन का कब्जा है। गुजरात टाइटंस के बी साई सुदर्शन ने 12 मैचों की 12 पारियों में सर्वाधिक 617 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर इसी टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं।
वह 12 मैचों में 601 बना चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के स्टार क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल 13 मैचों की 13 पारियों में 523 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल के पास आज ऑरेंज कैप पर कब्जा करने का अन्तिम मौका होगा। आज ही राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल के इस संस्करण में सफर समाप्त हो जाएगा। यशस्वी जायसवाल को मैच में लगभग सौ रन बनाने होंगे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
ब्रिटेन, फ़्रांस और कनाडा की ग़ज़ा पर हमले बंद करने की मांग, क्या इन देशों की इसराइल से हमदर्दी ख़त्म हो रही है?
रियलमी और एस्टन मार्टिन की जुगलबंदी, पेश हुआ 'GT 7 ड्रीम एडिशन' का खास अवतार
थुदारुम: मोहनलाल की फिल्म की OTT रिलीज में देरी
महाराष्ट्र में किसानों की ऋण राह आसान, सिबिल स्कोर पर सरकार का महत्वपूर्ण कदम
चेन्नई ने बनाए 187 रन, म्हात्रे और ब्रेविस ने दिलाई वापसी लेकिन युद्धवीर-आकाश की जोड़ी ने बिगाड़ी पारी