इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और पीओके में ऑरपेशन सिंदूर को सफलता पूर्व अंजाम देने के बाद अब भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अब मणिपुर के अशांत चंदेल जिले में म्यांमार सीमा पर सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया है। खबरों के अनुसार, असम राइफल्स की एक यूनिट ने न्यू समताल गांव के पास ये कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों ढेर किया है। असम राइफल्स यूनिट की ओर से ये कार्रवाई भारत-म्यांमार सीमा के नजदीक स्थित खेंगजॉय तहसील में गुप्त खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है।
असम राइफल्स यूनिट के सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के दौरान इलाके की घेराबंदी की तो उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने सटीक फायरिंग की। इसमें 10 उग्रवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। भारतीय सेना की पूर्वी कमान की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई है।
भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है ये जानकारी
पूर्वी कमान बताया कि बुधवार को खेंगजॉय तहसील के न्यू समताल गांव के पास हथियारबंद कैडरों की गतिविधियों की खुफिया सूचना के आधार पर असम राइफल्स की एक यूनिट की ओर से ऑपरेशन प्रारम्भ किया गया। इस मुठभेड़ इसमें 10 उग्रवादी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।
PC:thejbt
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Video: पति पत्नी की कमरे की लड़ाई आई मोहल्ले तक, छुड़ाने वाले हुए परेशान, 36 गुण मिलाने वाला पंडित हुआ फरार
15 से 20 मई के बीच इन राशिवालों की खुलने वाली हैं किस्मत, भोलेनाथ की बन रही असीम कृपा
चीन की संसद के उपाध्यक्ष चार दिन के नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचे
बलरामपुर : भूभका एनीकट परियोजना का भूमिपूजन, तीन पंचायतों के किसानों को सीधा लाभ
RBSE Result 2025: जानिए आखिर काब जारी होगा 5वीं और 8वींकक्षा का रिजल्ट ? सम्भावित तारीख के साथ जाने चेक करने का पूरा प्रोसेस