फॉक्सवैगन ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी टिगुआन आर लाइन लॉन्च की है, लेकिन लॉन्च के महज तीन महीने बाद ही इस एसयूवी पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही कंपनी की दूसरी गाड़ियों जैसे ताइगुन एसयूवी और वर्टस सेडान पर भी 2.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं कि जुलाई 2025 में फॉक्सवैगन की गाड़ियों पर कुल कितनी छूट दी जा रही है?
फॉक्सवैगन टिगुआन आर लाइन पर छूट
भारत में फॉक्सवैगन टिगुआन आर लाइन को अप्रैल 2025 में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी को पूरी तरह से CBU फॉर्म में भारत लाया गया है और भारत में इसका सिर्फ एक वेरिएंट R Line पेश किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपये है। लॉन्च के ढाई महीने बाद ही इस पर भारी छूट दी जा रही है। इस पर कुल 3 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। जिसमें से 2 लाख रुपये कैश डिस्काउंट है और 1 लाख रुपये बाकी के फायदे हैं।
Volkswagen Virtus पर डिस्काउंट
Virtus के 1.0-लीटर TSI Topline AT वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके Highline वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक का बोनस दिया जा रहा है। इसके GT Line वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।Virtus के 1.5-लीटर TSI वेरिएंट पर भी जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। इसके GT 1.5 DSG Chrome वेरिएंट पर सीधे 35,000 रुपये की छूट और 70,000 रुपये तक के अतिरिक्त फायदे मिल रहे हैं। इसके GT Plus Sport वेरिएंट पर 1.10 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
Volkswagen Taigun पर डिस्काउंट
Taigun के 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर GT वेरिएंट पर 2.50 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके 1.0-लीटर TSI Topline AT वेरिएंट पर 2.50 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके हाईलाइन वेरिएंट पर 1.12 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। साथ ही, GT Line वेरिएंट पर 1.30 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। Taigun 1.5-लीटर GT वेरिएंट (क्रोम और स्पोर्ट) पर 2.44 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें MT और DSG दोनों ट्रांसमिशन शामिल हैं।
You may also like
आदपा प्रभावित सराज में भाजपा अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता राहत सामग्री के साथ पहुंचे
मंडी के गोहर उपमंडल में आपदा प्रभावितों के लिए तीन राहत शिविर स्थापित
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष ने गलोगी जल विद्युत परियोजना का किया भ्रमण
लखनऊ में कई जगहों पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मनाई
25 करोड़ की लागत से निर्मित होगा नवीन मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय, पर्यटन मंत्री ने किया भूमि पूजन