SI भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में RAS अधिकारी हनुमानाराम बिरड़ा को गिरफ्तार किए जाने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, हनुमानाराम को 10 अप्रैल 2025 से निलंबित माना जाएगा. एसओजी ने उन्हें जैसलमेर से हिरासत में लेकर जयपुर लाया था, जहां लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.
डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का आरोप
SI परीक्षा 2021 में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के आरोप में फतेहगढ़ (जैसलमेर) में तैनात SDM हनुमानाराम को 9 अप्रैल को SOG ने डिटेन कर जयपुर लाया. कोर्ट में पेशी के बाद एक दिन की रिमांड मिली, जिसके बाद पूछताछ के लिए SOG को 7 दिन की और रिमांड मिल गई.
RAS अधिकारी बनने के बाद दी दो फर्जी परीक्षाएं
हनुमानाराम ने RAS परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक हासिल की थी. जुलाई 2021 में परिणाम आने के बाद उन्हें SDM पद पर नियुक्त किया गया और दिसंबर में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई. लेकिन सितंबर 2021 में RAS बनने के बाद, उन्होंने नरपतराम और रामनिवास की जगह डमी कैंडिडेट बनकर SI भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया.
पत्नी की गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
यह मामला तब उजागर हुआ जब जोधपुर पुलिस ने नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को गिरफ्तार कर SOG को सौंपा. पूछताछ में नरपतराम ने खुलासा किया कि उसकी जगह SI परीक्षा में हनुमानाराम ने परीक्षा दी थी. बाद में SOG की गहन पूछताछ में रामनिवास की जानकारी भी सामने आई.
कौन हैं हनुमानाराम बिरड़ा?
हनुमानाराम का जन्म बाड़मेर जिले के बिसारणियां गांव में हुआ. उनके पिता कौशला राम खेती करते हैं. हनुमानाराम बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहे और उन्होंने 2016 से RAS की तैयारी शुरू की थी. दूसरे ही प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की.
You may also like
हरी खाद से बढायें मिट्टी की उर्वरा शक्ति: डाॅ आशीष राय
बहराइच : राइस मिल में लगी आग, दम घुटने से पांच श्रमिकों की मौत, तीन की हालत नाजुक
क्या पाकिस्तानी हिंदुओं को भी वापस भेजेगी सरकार? 'सिंधु जल संधि' को लेकर भी पड़ोसी मुल्क को दिखाया आईना
IPL 2025: RCB Clinch First Home Win of the Season, Defeat Rajasthan Royals by 11 Runs
कुंभ मेले में दातुन बेचकर युवक ने कमाए 40 हजार रुपये, जानें कैसे