Next Story
Newszop

सीबीएससी 12वीं परीक्षा परिणाम- शामली की सावी जैन ने देशभर में किया टॉप, 500 में 499 अंक मिले

Send Push

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा यूपीएससी में यूपी का दबदबा कायम होने के बाद सीबीएससी में भी यूपी ने पताका फहराया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है और इस बार उत्तर प्रदेश के शामली जिले की सावी जैन ने देशभर में नाम रोशन किया है। सावी जैन ने 500 में से 499 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर का खिताब अपने नाम किया है। सावी शामली के मोहल्ला शिव चौक की निवासी हैं और स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता अंकित जैन स्थानीय स्तर पर फर्नीचर शोरूम संचालित करते हैं, जबकि उनकी माता कविता जैन गृहिणी हैं।

अपनी इस सफलता पर सावी ने कहा- मेरी इस उपलब्धि के पीछे मेरे माता-पिता और शिक्षकों का बड़ा योगदान है। जब भी किसी विषय में उलझन होती थी, वे मेरा मार्गदर्शन करते और मेरा मनोबल बनाए रखते थे। सावी पढ़ाई के साथ संतुलन बनाए रखते हुए हर विषय को गहराई से समझने में विश्वास रखती हैं। उन्होंने बताया कि वे रोज़ पढ़ाई का एक निश्चित समय तय करती थीं और कठिन विषयों पर अतिरिक्त मेहनत करती थीं। सावी जैन का लक्ष्य सिर्फ अच्छे अंक लाना नहीं है। उनका सपना है कि वे आगे चलकर सिविल सर्विस में जाएं और देश की सेवा करें। सावी जैन का कहना है कि मैं प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हूं ताकि जमीन से जुड़कर समाज के लिए काम कर सकूं। सावी जैन ने कला वर्ग में 99.8 प्रतिशत अंक पाकर ऑल इंडिया स्तर पर रैंक एक अपना स्थान बनाया है। सावी ने यह सिद्ध कर दिया है कि छोटे शहरों से भी बड़ी उड़ान भरी जा सकती है।
बता दें कि यूपीएससी 2024 के परिणाम में प्रयागराज की रहने वाली बलिया की मूल निवासी शक्ति दूबे ने टॉप किया था। अब शामली की सावी ने इंटरमीडिएट में सीबीएससी की परीक्षा में टॉप किया।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now