मीरजापुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगीरोड पर मंगलवार शाम दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई. पति को अस्पताल में देखने आई महिला चाय लेने जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई. उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
जिगना थाना क्षेत्र के नरोइया गांव निवासी 35 वर्षीय शहनूर के पति नियाज अली बीमार चल रहे थे. उन्हें जंगीरोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार शाम शहनूर अस्पताल आईं और थोड़ी देर बाद पति के लिए चाय लेने निकलीं. इसी दौरान बथुआ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे में गंभीर रूप से जख्मी शहनूर को स्थानीय लोगों की मदद से उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर किया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर नटवां चौकी इंचार्ज कृष्णकांत त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि बाइक की टक्कर से महिला की मौत हुई है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बतौर क्रिकेटर सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हो : हरमनप्रीत कौर
Government Jobs: रेलवे की इस भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंक के आधार पर होगा चयन
SM Trends: 26 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए किया अप्रोच
राहुल-दिग्विजय सत्ता के भूखे, देश में आग लगाना चाहते हैं : रामेश्वर शर्मा