वाराणसी, 11 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में Saturday को शेख मोहम्मद के बनारस फायर वर्क्स फर्म गोदाम पर जिला प्रशासन और गोमती जोन पुलिस ने एक साथ छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे और निर्माण सामग्री जब्त की.
इस सम्बंध में एडीसीपी वैभव बांगर ने सायंकाल पत्रकारों को बताया कि अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए वाराणसी पुलिस ने अभियान चला रखा है. बनारस फायर वर्क्स के गोडाउन पर भारी मात्रा में अवैध पटाखों की सूचना पर जांचकर छापेमारी की गई. शेख मोहम्मद के बनारस फायर वर्क्स फर्म के गोदाम पर पांच क्विंटल से अधिक मात्रा में अवैध पटाखे मिले हैं. मानक के रूप अनुरूप सिर्फ पांच कुंतल तक ही पटाखे रखने की अनुमति है. पटाखे को पेटी में रखकर सील कर दिया गया है. वहीं, शेख मोहम्मद की तलाश के लिए एक टीम नियुक्त की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
60 गेंदों पर दिए 17 रन और 4 विकेट... गेंदबाज या जादूगर? सोफी एक्लेस्टोन ने तो वर्ल्ड कप में बवाल कर दिया।
आखिर 6 दिन की भारत यात्रा पर क्यों आए हैं ट्रंप के खासमखास सर्जियो गोर... ये है अंदर की बात
UP के इस मंदिर में होती है कुत्ते` की पूजा, यहां के जादुई तालाब का रहस्य जान रह जाएंगे हैरान
AI के दौर में मोटी सैलरी वाली नौकरी चाहिए तो फ्रैशर्स को समझनी होंगी ये बातें, तेजी से बदल रहा है जॉब मार्केट
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया` सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड