देवास, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर डेंजर जोन में शामिल बेड़ामऊ और पोलाय के बीच रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां कमलापुर थाना क्षेत्र में एक कार हाइवे किनारे पेड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित हाेकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लाेगाें की माैत हुई है। मृतकाें में 2 महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं दाे लाेग गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एक मवेशी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। कमलापुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे के बाद लोग अंदर फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सुनीता पुरोहित, नेहा पुरोहित और अभिषेक पुरोहित के रूप में हुई है। सभी एक ही परिवार के है। वहीं दो लोग गंभीर घायल है, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है। यह सभी लोग सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के बोरखेड़ा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसे का कारण कार चालक को नींद लगना बताया जा रहा है। फिलहाल कमलापुर पुलिस जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
नामकुम के विद्युत सब स्टेशन में हुई डकैती मामले में नौ आरोपित गिरफ्तार
बाल कांवड़ियों के हर हर महादेव से गूंजा पहाड़ी मंदिर, महादेव के नन्हे भक्तों ने किया जलाभिषेक
डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
वाराणसी पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी
'ड्रग्स लेते हैं और आधा दिन सोते रहते हैं', ईरान के 'बिग बॉस' अयातुल्ला खामेनेई को लेकर किसने कहा ऐसा!