– विधायक स्नेहा दुबे-पंडित और विधायक राजन नाईक भी रहे मौजूद
मुंबई, 21 जुलाई, (Udaipur Kiran) । स्व-पुनर्विकास कार्य समिति, वसई के तत्वावधान में अपुलैंड ग्रैंड बैंक्वेट हॉल, कौल हेरिटेज सिटी, वसई (पश्चिम) में ‘सहकारी आवास समिति भवनों का स्व-पुनर्विकास’ विषय पर मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया। विधान परिषद में भाजपा दल के नेता और मुंबई बैंक के अध्यक्ष, विधायक प्रवीण दरेकर ने शिविर का मार्गदर्शन किया। शिविर के दौरान सहकारी आवास समितियों के स्व-पुनर्विकास के संबंध में गहन मार्गदर्शन दिया गया। रविवार देर शाम तक चले इस शिविर में वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित, नालासोपारा के विधायक राजन नाईक, वसई विरार शहर महानगरपालिका के नगररचना विभाग के प्रभारी उपसंचालक शेखर दिघावकर, महसूल उपविभागीय अधिकारी शेखर घाडगे, सहकारी संस्था पालघर जिला उपनिबंधक शिरीष कुलकर्णी, सहकारी संस्था वसई के उपनिबंधक अमर शिंदे, दि. ठाणे जि. हौ. फेडरेशन के अध्यक्ष सीताराम राणे, दि. ठाणे जि. मध्यवर्ती बैंक के कार्यकारी अधिकारी श्रीकांत पठारे, शरद काशिवले, हर्षद मोरे, ईश्वर धुले, भाजपा वसई-विरार शहर जिला अध्यक्षा प्रज्ञा पाटील सहित सभी मंडल अध्यक्ष, वसई की विविध सहकारी संस्था के पदाधिकारी, इस विषय के अनुभवी अधिकारी और बड़ी संख्या में वसई-विरार के नागरिक उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / कुमार
You may also like
पंजाब : सीएम ने शिक्षा, विनिर्माण, इंजीनियरिंग और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर दिया
हरियाणा : भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर सीएम सैनी ने अंशुल कंबोज को दी बधाई
इंफाल : मेरिट सूची में देरी को लेकर नीट अभ्यर्थी और अभिभावक स्वास्थ्य निदेशालय में इकट्ठा हुए
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले विराग गुप्ता, नए उपराष्ट्रपति का जल्द होगा चुनाव
नीतीश कुमार का नाम, अकल्पनीय और... उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक पद छोड़ने पर विपक्ष ने छेड़ दी नई बहस