अगली ख़बर
Newszop

नवद्वीप में वृद्ध की हत्या

Send Push

नदिया, 24 जून (Udaipur Kiran) । नवद्वीप नगर पालिका के वार्ड नम्बर 16 के सरकारपाड़ा में घर को भाड़े पर देने के अपराध में एक वृद्ध की हत्या हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका का नाम नेपाल देवनाथ (55) है और वह पेशे से टोटो चालक था। वह सरकारपाड़ा का निवासी था।

स्थानीय और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सरकारपाड़ा निशान क्लब मैदान से सटे इलाके में एक नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल है। ऑफिस घाट रोड निवासी नांटू देबनाथ नामक युवक वहां काम करता है। नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल में भोजन की गुणवत्ता कथित तौर पर खराब होने के कारण तीन छात्राओं ने हाल ही में नेपाल देबनाथ के घर को किराए पर लिया था। इससे नांटू नाराज था।

मृत वृद्ध की पत्नी ने आरोप लगाया कि दोपहर आरोपित नांटू देबनाथ पांच लोगों के साथ हमारे घर आया था। उसने धमकी दी थी कि अगर किराएदारों को नहीं हटाया गया तो वह देख लेगा। शाम करीब सात बजे नांटू ने नेपाल देबनाथ को सरकारपाड़ा निशान क्लब के सामने अकेला पाया और बांस और रॉड से पीटकर उनकी हत्या कर दी और भाग गया। घायल अवस्था में पड़े वृद्ध को स्थानीय और परिवार के लोगों ने नवद्वीप अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें