कानपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कानपुर Uttar Pradesh का दूसरा सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है. अतीत में मैनचेस्टर ऑफ़ ईस्ट के नाम से जानने वाले इस शहर की अर्थव्यवस्था को मेट्रो रेल परियोजना से नई गति और ऊर्जा मिल रही है. वोकल फॉर लोकल थीम के अंतर्गत स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Uttar Pradesh मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) लेदर मेला 2025 का आधिकारिक प्रायोजक है तथा इस तीन दिवसीय आयोजन में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है. यह बातें Saturday को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कही.
काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) द्वारा आयोजित वार्षिक लेदर मेले का आज शुभारम्भ किया गया. लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी ने मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने लेदर स्वदेशी मेला 2025 के आधिकारिक प्रायोजन हेतु यूपीएमआरसी को प्रशस्ति पत्र और शील्ड भेंट कर सम्मानित किया.
मेले में स्थापित Uttar Pradesh मेट्रो के स्टॉल को राज्य की विभिन्न मेट्रो रेल परियोजनाओं एवं उनकी उपलब्धियों की जानकारी से सजाया गया है. स्टॉल पर बिक्री के लिए आकर्षक सॉवेनिर आइटम्स, विशेष रूप से लेदर से निर्मित कीचैन, आगंतुकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इसके अतिरिक्त, कानपुर मेट्रो की टॉय ट्रेन भी लोगों द्वारा खूब सराही जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
मेरठ में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, एक बदमाश ढेर
मप्रः मुख्यमंत्री आज एमएसएमई इकाइयों को अंतरित करेंगे 200 करोड़ की अनुदान राशि
पहले एशेज टेस्ट में खेलने की संभावना कम: पैट कमिंस
तमिलनाडु: वालपराई में हाथी ने महिला और उसकी पोती को कुचला
JEE Main 2026 Registration – पात्रता, परीक्षा तिथियां और शुल्क जानकारी jeemain.nta.nic.in पर